Last Updated: Monday, May 26, 2014, 15:22
मुजफ्फरनगर : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में विकास होने का भरोसा जताते हुए शिया मौलवी कल्बे सादिक ने कहा कि मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड उपाध्यक्ष सादिक ने रविवार को सहारनपुर जिले के चिलकाना गांव में कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी (मोदी) मानसिकता अपने आप बदल जाएगी। शिया मौलवी एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए गांव आए हुए थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा में पीछे होने के कारण मुस्लिमों की आर्थिक दशा खराब है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर उन्होंने जोर देने की अपील की। उन्होंने समुदाय से आधुनिक शिक्षा संस्थान भी खोलने के लिए कहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 15:22