अध्यादेश लाने के मुद्दे पर संसद की उपेक्षा नहीं: खुर्शीद

अध्यादेश लाने के मुद्दे पर संसद की उपेक्षा नहीं: खुर्शीद

अध्यादेश लाने के मुद्दे पर संसद की उपेक्षा नहीं: खुर्शीद(प्रधानमंत्री के विशेष विमान से) : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि सरकार कुछ भ्रष्टाचार निरोधक अध्यादेश लाने के मुद्दे पर संसद की उपेक्षा नहीं कर रही है, लेकिन संसद में लगातार कार्यवाही बाधित रहने के कारण ही अध्यादेश के रास्ते पर विचार करना पड़ा है।

म्यामां से स्वदेश लौटते समय संवाददाताओं से बातचीत में खुर्शीद ने कहा कि सामान्य रूप से ये विधेयक संसद में पारित होने चाहिए। लेकिन जब तीन सत्र लगातार बाधित रहे हों तो कोई क्या कर सकता है? प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ म्यामां यात्रा से लौट रहे खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी का रख इस मामले में स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए ये कदम उठाये जाने चाहिए।

प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नये सहयोगियों का समर्थन मिलने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा कि इस तरह की भी खबरें हैं कि शिवसेना गठबंधन छोड़ने की धमकी दे रही है और भाजपा में भी असंतोष के स्वर उठ रहे हैं। मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों के संदर्भ में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि इससे हमेशा फायदा नहीं होता और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति के प्रति ईमानदारी और गंभीरता को लेकर स्पष्ट रुख रखते हैं। मंत्री ने कहा कि कई बार जोरदार अभियान का दुखद अंत होता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 00:13

comments powered by Disqus