गडकरी के खिलाफ कोई जांच पड़ताल बाकी नहीं: आयकर विभाग

गडकरी के खिलाफ कोई जांच पड़ताल बाकी नहीं: आयकर विभाग

गडकरी के खिलाफ कोई जांच पड़ताल बाकी नहीं: आयकर विभागनागपुर : आयकर विभाग ने कहा है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ कोई जांच या पूछताछ लंबित नहीं है। आयकर (जांच) निदेशालय, नागपुर ने सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई सूचना के तहत यह जानकारी दी।

दिल्ली सूचना के अधिकार कार्यकर्ता सुमित दलाल को भेजे पत्र आयकर विभाग ने कहा कि नागपुर के नितिन गडकरी खिलाफ इस निदेशालय में फिलहाल कोई जांच या पूछताछ लंबित नहीं है।

कार्यकर्ताओं ने सूचना के अधिकार कानून, 2005 के तहत एक आवदेन किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि यदि गडकरी के खिलाफ कोई जांच लंबित है तो इसकी जानकारी दी जाए। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 12, 2014, 12:55

comments powered by Disqus