Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 14:45
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने गुरुवार को कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर शांति नहीं आ सकती है, साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने के लिए सभी कदम उठाये जा रहे हैं ताकि वे सर्वश्रेष्ठ हथियार प्रणाली और प्रौद्योगिकी से सुसज्जित हों।
चार दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी 2014 का शुभारंभ करते हुए एंटनी ने रक्षा उद्योग के स्वदेशीकरण पर भी जोर दिया और कहा कि यह निजी क्षेत्र को नया अवसर प्रदान करता है। रक्षा प्रदर्शनी में 624 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा शांति में विश्वास करता है, हालांकि शांति हमारी सुरक्षा चिंताओं की कीमत पर नहीं आ सकती है। हम अपनी क्षेत्रीय सम्प्रभुता और अखंडता के लिए किसी भी चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 14:45