संसद सत्र को संक्षिप्त करने की योजना नहीं : कमलनाथ

संसद सत्र को संक्षिप्त करने की योजना नहीं : कमलनाथ

नई दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र को संक्षिप्त करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।

कमलनाथ ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, `इस समय लगाई जा रही सभी अटकलें और मीडिया की खबरें सच नहीं हैं। इस समय सत्र को संक्षिप्त करने की कोई योजना नहीं है।` मीडिया में बुधवार को ऐसी खबरें थीं कि हंगामे के कारण लगातार हो रहे स्थगनों को देखते हुए संसद के सत्र को समय से पहले ही समाप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, `हमारी प्राथमिकता लोकपाल विधेयक को पारित करना है। लोकपाल विधेयक पहले राज्यसभा में पेश किया जाना है और इसके बाद इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा।` (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 12:22

comments powered by Disqus