Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 16:34
कोच्चि : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज कहा कि दो भारतीय मछुआरों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के आरोपी दो इतालवी मरीन से जुड़े मामले में किसी समझौते का कोई सवाल ही नहीं उठता।
एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार की नीति यह है कि भारतीय कानून के अनुसार मामला आगे बढ़ेगा। कोई समझौता नहीं होगा। हम इस मामले में किसी तरह पीछे हटने नहीं जा रहे। हम भारतीय कानूनों के मुताबिक आगे बढ़ रहे हैं।’
मंत्री इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि समुद्री लूटपाट विरोधी कानून नहीं लगाने के विदेश मंत्रालय की राय पर कानून मंत्रालय के सहमत होने के बाद क्या इस मुद्दे पर भारत के रूप में नरमी आयी है।
कानून मंत्रालय का विचार है कि सप्रेशन आफ अनलाफुट एक्ट्स एगेंस्ट द सेफ्टी आफ मैरीटाईम नैवीगेशन :एसयूए: इन दो मरीनों के मामले में नहीं लगाया जाना चाहिए। एंटनी ने कहा कि गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय इस मामले को देख रहा है।
सिंधुरक्षक हादसे जैसे हाल के हादसों पर नौसेना की हो रही आलोचना पर एंटनी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 16:34