शशि थरूर के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है : कांग्रेस

शशि थरूर के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है : कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज शशि थरूर का बचाव करते हुए कहा कि उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं है और अपने सहयोगी राकांपा को वस्तुत: झिड़की दे डाली जिसने कहा था कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक उन्हें खुद को मंत्री के कार्यों से अलग कर लेना चाहिए।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘राकांपा नेता डी.पी. त्रिपाठी का यह व्यक्तिगत विचार हो सकता है, हम राकांपा से सहमत नहीं हैं। थरूर महत्वपूर्ण मंत्रालय को संभाल रहे हैं। उन्हें कांग्रेस से अलग नहीं किया जा सकता। उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं है।’

उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर किसी ने भी व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘न तो किसी व्यक्ति, न किसी पार्टी या संगठन ने कथित आत्महत्या या सुनंदा की कथित हत्या की ओर इशारा किया है। जब कोई आरोप नहीं है और न ही कोई थरूर की भूमिका पर आरोप लगा रहा है तो उन्हें इस्तीफा क्यों देना चाहिए।’ वह राकांपा प्रवक्ता डी.पी. त्रिपाठी के बयान पर सवालों का जवाब दे रहे थे। त्रिपाठी ने कहा था कि राकांपा का मानना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक थरूर को खुद ही मंत्री पद छोड़ देना चाहिए और यह मामले की गंभीरता को देखते हुए यही उचित है।

साथ ही त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि वह थरूर को मंत्री पद से त्यागपत्र देने की मांग नहीं कर रहे हैं। राकांपा नेता ने इस बातों से भी इंकार किया कि उनकी मजबूरी केरल की राजनीति के कारण है जहां राकांपा विपक्षी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा है। पहले की रिपोर्ट में कहा गया कि भाजपा की केरल इकाई ने केंद्रीय मंत्री थरूर से उनकी पत्नी की मौत के परिप्रेक्ष्य में इस्तीफे की मांग की। थरूर तिरूवनंतपुरम से लोकसभा के सदस्य हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि थरूर ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर मामले की त्वरित जांच की मांग की। दक्षिण दिल्ली के पांच सितारा होटल में शुक्रवार की रात 52 वर्षीय सुनंदा मृत पाई गई थीं । इससे एक दिन पहले थरूर के साथ पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के कथित प्रेम प्रसंग को लेकर ट्विटर पर तरार से उनकी झड़प हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 23:22

comments powered by Disqus