भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं: प्रधानमंत्री

भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं: प्रधानमंत्री

भविष्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं: प्रधानमंत्रीनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि कुछ देशों में भले ही यह धारणा बन गई हो कि पिछले एक दशक में भारत में दर्ज आर्थिक विकास की रफ्तार कम हुई, लेकिन इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। मनमोहन सिंह ने 12वें प्रवासी भारतीय दिवस के वार्षिक समारोह के उद्घाटन के दौरान यहां कहा, "भारत के बाहर कुछ देशों में ऐसी धारणा है कि देश में पिछले दशक में दर्ज विकास की रफ्तार कमजोर पड़ रही है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे वर्तमान और हमारे भविष्य के बारे में चिंता करने की कोई वजह नहीं है।" उन्होंने अप्रवासी भारतीयों से देश के भविष्य में विश्वास और सकारात्मकता के साथ सहयोग देने का मांग की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 11:38

comments powered by Disqus