Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 11:03
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : स्वामी रामदेव ने एक बार फिर कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। रामदेव ने ज़ी मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि सरकार उन्हें गुरु के नाम पर फंसाना चाहती है। जबकि गुरु के लापता होने में मेरा कोई रोल नहीं है।
सीबीआई ने रामदेव से सोमवार रात तीन घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ गुरु शंकरदेव की गुमशुदगी के बारे में की गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रामदेव ने कहा कि सीबीआई की मंशा पर सवाल नहीं है, बल्कि सीबीआई को चलाने वाले की मंशा ठीक नहीं है।
गौर हो कि सीबीआई ने स्वामी रामदेव से उनके गुरु स्वामी शंकरदेव का कथित रूप से अपहरण किए जाने के मामले की अपनी जांच के सिलसिले में पूछताछ की है। शंकरदेव छह साल पहले हरिद्वार में सुबह की सैर पर निकलने के बाद लापता हो गए थे। एजेंसी ने बताया कि बाबा रामदेव से पिछले हफ्ते सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि उनसे फिर पूछताछ की जा सकती है।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार योगगुर ने दावा किया है कि सरकार सीबीआई जरिये उन्हें इस मामले में फंसाने का प्रयास कर रही है। उनके आरोपों का कड़ाई से खंडन करते हुए सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि ये आधारहीन हैं। सिन्हा ने कहा कि हमारा किसी राजनीतिक दल से सरोकार नहीं है। हम उस मामले की जांच निष्पक्ष एवं तटस्थ ढंग से कर रहे हैं जो उनके खिलाफ दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने उनके करीबी सहयोगी बालकृष्णन का इस मामले के सिलसिले में बयान पहले ही दर्ज कर लिया है। स्वामी रामदेव ने इससे पहले अपने गुर के लापता होने की सीबीआई जांच कराने के सरकार के फैसले का स्वागत किया था। मार्च में सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया था। यह धारा अपहरण या अगवा और गलत ढंग से हिरासत में रखने के बारे में है। यह मामला उत्तराखंड सरकार ने राज्य पुलिस की जांच के आधार पर सीबीआई के पास भेजा था। स्वामी शंकरदेव योगगुर के आश्रम में रह रहे थे, लेकिन जुलाई 2007 में सुबह की सैर पर निकलने के बाद वह लापता हो गए।
स्वामी शंकरदेव के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने के बाद कथित तौर पर आचार्य बालकृष्ण ने मामले की शिकायत हरिद्वार के कनखल पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की स्थापना स्वामी शंकरदेव ने की थी। इस ट्रस्ट की अध्यक्षता फिलहाल स्वामी रामदेव कर रहे हैं। ट्रस्ट के कुछ उत्पादों की लेबलिंग को लेकर उनके विरूद्ध जांच चल रही है। योगगुर और उनकी ट्रस्ट के खिलाफ कथित कर वंचना के मामले में आयकर, सेवा कर और प्रवर्तन निदेशालय की कई जांच चल रही हैं।
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 11:03