शहीद के रूप में कोई अलग श्रेणी नहीं: आरपीएन सिंह । No separate category as a martyre: RPN Singh

शहीद के रूप में कोई अलग श्रेणी नहीं: आरपीएन सिंह

नई दिल्ली : गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने गुरुवार को कहा कि ‘शहीद’ कोई अलग श्रेणी नहीं है और इस संबंध में अलग से अधिसूचना जारी करने की कोई जरूरत नहीं है।

सिंह ने कहा कि शहीद के रूप में कोई अलग श्रेणी नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो देश की सुरक्षा और उत्थान के लिए अपनी जान दे देता है, वह शहीद है और हम अपने शहीदों को सलाम करते हैं।

अर्धसैनिक और केंद्रीय पुलिस बलों ने गृह मंत्रालय और राज्य सरकारों के समक्ष कई ज्ञापन दिए हैं और कहा है कि कई तरह की सुरक्षा ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए यह सम्मान न सिर्फ मनोबल बढ़ाएगा बल्कि उनका आत्मसम्मान भी बढ़ाएगा।

मंत्री ने यह जवाब भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के स्थापना दिवस समारोह में पूछे गए एक सवाल में दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई आदेश या अधिसूचना जारी करने की आवश्यकता नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 20:11

comments powered by Disqus