Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 18:34

मुंबई : बीजेपी की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार को कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के जीवन को कोई खतरा नहीं है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है।
मोदी समेत भाजपा नेताओं पर संभावित खतरे के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के एक शिष्टमंडल ने मुझसे मुलाकात की थी। मैंने बताया कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। नरेन्द्र मोदी की पटना रैली के बाद मैंने स्वयं उनकी सुरक्षा का स्तर बढ़ा दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी को कोई खतरा नहीं है। शिंदे ने कहा कि हमने सभी तरह की व्यवस्था (सुरक्षा) की है। चाहे भाजपा हो या सोशलिस्ट पार्टी या बसपा या कांग्रेस हो। जो लोग खतरे का सामना कर रहे हैं, उन्हें हमने सुरक्षा मुहैया कराई है।
गौरतलब है कि रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को शिंदे से भेंट की थी और लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कराने का आग्रह किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 18:34