कोई किसी का गुलाम नहीं, एनडीए को समर्थन पर करेंगे दोबारा विचार: रामदेव

NDA को समर्थन पर करेंगे दोबारा विचार: रामदेव

NDA को समर्थन पर करेंगे दोबारा विचार: रामदेवज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने एनडीए और बीजेपी को समर्थन देने के मुद्दे पर फिर से विचार करने की बात कही है। एक योग शि‍वि‍र में उन्‍होंने कहा है कि एनडीए और भाजपा को समर्थन देने पर वह फिर से विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मुद्दों पर लिखित आश्वासन के बाद ही भाजपा को समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे मौखिक नहीं बल्कि लिखित आश्वासन चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुद्दों पर बात नहीं बनी तो हम दूसरा विकल्प तलाशेंगे।

रामदेव ने कहा कि हमारे सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से इस मसले पर जवाब आने के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी के गुलाम नहीं है। रामदेव ने कहा कि एनडीए में गड़बड़ चल रहा है। गौर हो कि रामदेव ने बयानों का यू-टर्न उस समय लिया है जब लोकसभा चुनाव करीब है। वह प्रधानमंत्री के तौर पर हमेशा नरेंद्र मोदी की वकालत करते रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लूटते-लूटते दस साल हो गए हैं। इस पार्टी ने मुझ पर ही इतने मुकदमे ठोंक दिए। अब बटन दबाकर इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दो।


(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, March 14, 2014, 16:12

comments powered by Disqus