`कांग्रेस नहीं, बीजेपी के लिये चुनौती बन गये हैं मोदी`

`कांग्रेस नहीं, बीजेपी के लिये चुनौती बन गये हैं मोदी`

`कांग्रेस नहीं, बीजेपी के लिये चुनौती बन गये हैं मोदी`सम्भल: केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के लिये नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के लिये चुनौती बन गये हैं और उनकी फुजूल बयानबाजी से परेशान होकर भाजपा मोदी से जल्द ही पीछा छुड़ा लेगी।

जायसवाल ने कल रात यहां कल्कि महोत्सव के समापन समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये जिस तरह की बातें की जा रही हैं, उनकी हकीकत जल्द ही सामने आ जाएगी। मोदी कांग्रेस के लिये नहीं, बल्कि भाजपा के लिये ही चुनौती बन गये हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं उससे भाजपा खुद परेशान हो गयी है और वह बहुत जल्द मोदी से किनारा करके अपना पिंड छुड़ा लेगी। जायसवाल ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस के चुनाव निशान को ‘खूनी पंजा’ बताया था। यह तो एक बात हुई। सचाई यह है कि उनका हर बयान बेतुका होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 14, 2013, 12:32

comments powered by Disqus