EC के फैसले को चुनौती नहीं देने की सलाह

EC के फैसले को चुनौती नहीं देने की सलाह

नई दिल्ली : सोलिसिटर जनरल मोहन परासरन ने पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली को सलाह दी है कि वह प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि टालने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती नहीं दे। मोइली ने कल यहां परासरन से मुलाकात की। इस बैठक के जानकार सूत्रों ने बताया कि परासरन ने मोइली से कहा कि सरकार को चुनाव आयोग की उच्चतम न्यायालय में सलाह का विरोध नहीं करना चाहिए क्योंकि इसे संवैधानिक प्राधिकार के विरोध के रूप में देखा जाएगा।

सोलिसिटर जनरल की सलाह के मद्देनजर पेट्रोलियम मंत्रालय प्राकृतिक गैस के दाम बढाने के फैसले के कार्यान्वयन का काम नयी सरकार पर छोड़ देगा। चुनाव आयोग ने सरकार से कहा है कि वह प्राकृतिक गैस की कीमतों में एक अप्रैल 2014 से वृद्धि संबंधी अधिसूचना को आम चुनावों तक टाल दे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 28, 2014, 12:17

comments powered by Disqus