विस में ‘गुलाबी’, लोस चुनाव में ‘सफेद’ होगा नोटा विकल्प

विस में ‘गुलाबी’, लोस चुनाव में ‘सफेद’ होगा नोटा विकल्प

नई दिल्ली : पांच राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदान पत्र या इवीएम मशीन में ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प ‘गुलाबी’ रंग में होगा हालांकि अगले लोकसभा चुनाव में यह ‘सफेद’ रंग में दिखेगा।

नोटा के प्रतीक को सोमवार को सार्वजनिक करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि इसे काले रंग की पृष्ठभूमि में आयाताकार रूप में दर्शाया जायेगा जिसके किनारे गोलाकार होंगे। इस पर अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में नोटा लिखा होगा।

विधानसभा चुनाव में ‘इनमें से कोई नहीं’ और ‘नोटा’ गुलाबी रंग में प्रकाशित किया जायेगा लेकिन संसदीय चुनाव में यह विकल्प सफेद रंग में होगा। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदान पत्र सफेद रंग में प्रकाशित होते हैं।

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि इनमें से कोई नहीं अलग अलग इलाकों में विभिन्न भाषाओं में शब्दों में प्रकाशित किये जायेंगे लेकिन इसका प्रतीक चिन्ह ‘नोटा’ सभी स्थानों पर एक समान ही होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 21:22

comments powered by Disqus