Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 19:17
नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को सहारा के प्रमुख सुब्रत राय के ऊपर स्याही फेंकने वाले वकील को नोटिस जारी किया है। अदालत ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ग्वालियर के वकील को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने सहारा समूह प्रमुख सुब्रत राय के ऊपर तब स्याही फेंकी, जब 26 फरवरी के अदालत के आदेश की तामील करते हुए राय को अदालत ले जाया जा रहा था।
न्यायमूर्ति आरएन लोढ़ा की अध्यक्षता वाली अदालत की संविधान पीठ वकील मनोज कुमार को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए। अदालत ने मंगलवार की घटना को न्यायिक प्रक्रिया में बाधा बताई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 19:17