अधिसूचना जारी करने को मतदान की तारीखें राष्ट्रपति को भेजीं

अधिसूचना जारी करने को मतदान की तारीखें राष्ट्रपति को भेजीं

नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम घोषित किये जाने के बाद सोमवार को सरकार ने आयोग की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजकर नौ चरणों वाले मतदान की तारीखों की अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति से सिफारिश की गयी कि वह अलग अलग चरणों के लिए अधिसूचनाओं को मंजूरी प्रदान करें। चुनाव आयोग ने 5 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी और लोकसभा चुनाव की तारीखें अधिसूचित करने के लिए उसने 7 मार्च को अनिवार्य सिफारिश कानून मंत्रालय को भेजी।

पहली अधिसूचना 7 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 13 मार्च को जारी की जाएगी। जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा-14 के तहत चुनाव आयोग अपनी सिफारिश सरकार को भेजता है जो राष्ट्रपति से चुनाव तारीखों की अधिसूचना को मंजूरी के लिए आग्रह करती है। सिफारिश के आधार पर कानून मंत्रालय केन्द्रीय मंत्रिमंडल के लिए प्रस्ताव तैयार करता है जो राष्ट्रपति से अलग अलग चरणों के लिए अधिसूचना जारी करने को मंजूरी प्रदान करने की सिफारिश करता है।

आयोग की सिफारिश में सभी संसदीय क्षेत्रों का ब्यौरा होता है। मतदान की संबद्ध तारीख और अधिसूचना जारी करने की तारीखों का जिक्र होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 15:38

comments powered by Disqus