अब सुखोई 30 पर जल्‍द तैनात होगा ब्रह्मोस मिसाइल

अब सुखोई 30 पर जल्‍द तैनात होगा ब्रह्मोस मिसाइल

मुंबई : भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने अपने अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई 30 पर सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल तैनात करने का फैसला किया है और इसका पहला उड़ान परीक्षण 2014 के अंत तक किया जायेगा। एक शीर्ष अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी है।

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी ए एस पिल्लै ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने इसके लिए सुखाई 30 को चुना है। यह गहराई तक मार करने वाला विमान है जिसे हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित केंद्र में रूस के सहयोग से तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का वायुसेना प्रारूप तैयार है, लेकिन इसका परीक्षण करने और विमान के अनुरूप इसमें परिवर्तन करने में एक वर्ष और लगेगा तथा इस मिसाइल के साथ इसका परीक्षण 2014 के अंत तक किया जा सकेगा। अनुबंध के तहत ब्रह्मोस एयरोस्पेस को साल 2015 के प्रारंभ से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति करनी है और पिल्लै ने विश्वास व्यक्त किया कि समयसीमा को पा लिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 21, 2013, 20:08

comments powered by Disqus