Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 16:19

नई दिल्ली : आम चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज होने के बीच कानून एवं संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने अपने विरोधियों द्वारा फैलाये जा रहे ‘दुष्प्रचार’ का मुकाबला करने के लिए बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर दस्तक दी।
सिब्बल ने कहा कि चुनाव के समय यह महत्वपूर्ण है कि जो भी सूचनाएं चल रही हैं वे चुनाव प्रचार के तहत निहित व्यक्तियों के माध्यम से आये..लोगों तक सत्य पहुंचना चाहिए। केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस संसद के भीतर और बाहर विरोधियों से मुकाबला करने के लिए उतारती रही है।
उन्होंने कहा कि मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहता हूं ताकि न केवल अपने बारे में बल्कि सरकार के रूप में हमने जो काम किया है उसके बारे में सच उन्हें बताया जा सके। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि जैसे तथ्य हैं उन्हें वैसे ही रखा जाये बजाय इसके कि दुष्प्रचार फैलाया जाए जैसा कि चल रहा है और जो राजनीतिक रूप से प्रेरित है।
सिब्बल की अपनी वेबसाइट और एक अन्य सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर के जरिये पहले से ही इंटरनेट पर मौजूदगी थी। ट्विटर पर उनके 75 हजार फालोवर हैं। वह 2004 से दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके चुनाव क्षेत्र में अब 10 अप्रैल को मतदान होना है। सिब्बल से जब फेसबुक पर देर से आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विलंब कुछ भी नहीं होता। लोग दैनिक आधार पर फेसबुक पढ़ते हैं। अगले 20 दिन या तीन हफ्तों में जब लोगों को पता चलेगा कि असली कपिल सिब्बल वह फर्जी कपिल सिब्बल नहीं है जिसके बारे में भाजपा बात करती है। मुझे लगता है कि कई लागों को मेरे बारे में जानने को मिलेगा।
गौरतलब है कि भारत फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 2013 के अंत तक 9.3 करोड़ थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 16:19