Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 23:59
नई दिल्ली : विरोध प्रदर्शनों से अप्रभावित सरकार ने आंध्रप्रदेश के विभाजन पर पुनर्विचार को मंगलवार को खारिज कर दिया। कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ ने यहां कहा कि इस मुद्दे पर कोई पुनर्विचार नहीं हो सकता। कैबिनेट की ओर से पहले ही फैसला लिया जा चुका है।
सेठ ने यह टिप्पणी आज तब की जब सरकार ने नये तेलंगाना राज्य के सृजन के लिए नियम-कायदा तय करने के लिए गठित मंत्रिसमूह का पुनर्गठन किया। पिछले हफ्ते कैबिनेट ने एक अलग राज्य के गठन के फैसले पर आगे बढ़ने का फैसला किया था। फैसले के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया और सीमांध्र में जनजीवन ठप्प कर लिया। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी और तेलुगू देशम पार्टी सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस फैसले के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है।
सीमांध्र क्षेत्र में जारी आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए सेठ ने कहा कि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल की जानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 23:59