गैर मोदीवाद अब कारोबार बन गया है: अरुण जेटली

गैर मोदीवाद अब कारोबार बन गया है: अरुण जेटली

गैर मोदीवाद अब कारोबार बन गया है: अरुण जेटलीनई दिल्ली : बीजेपी ने कहा है कि गैर-मोदीवाद अब महज राजनीति दर्शन ही नहीं, बल्कि एक बड़ा कारोबार बन गया है और कोबरा पोस्ट जैसे वेबसाइट इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने कोबरा पोस्ट के कथित स्टिंग आपरेशन के इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया कि नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को ‘कृत्रिम’ रूप से बढ़ाने और प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने के लिए मुख्य विपक्षी दल आईटी कंपनियों के जरिए सोशल मीडिया के मंच का जम कर दुरूपयोग कर रहा है।

कोबरा पोस्ट के उक्त दावे के संदर्भ में उन्होंने शुक्रवार को कहा कि गैर-मोदीवाद अब केवल एक राजनीतिक दर्शन नहीं रह गया है। यह कारोबार भी हो गया है। इनमें से कुछ वेबसाइट राई का पहाड़ बना रही हैं। कांग्रेस का गंदी चालों वाला (डर्टी ट्रिक) विभाग व्यवसायिक रूप से फल-फूल रहा है। यह अलग बात है कि यह गंदगी फैलाने के अपने प्रयास में भी विफल है।

जेटली ने फेसबुक की अपनी नयी पोस्ट में कोबरापोस्ट का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस के डर्टी ट्रिक विभाग ने मोदी के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने के लिए पहले कुछ असंतुष्ट पुलिस और सिविल अधिकारियों का दुरूपयोग किया। इससे कोई बात नहीं बनी तो अचानक बहुत सारी वेबसाइट उभर आई जो मोदी के विरूद्ध अनाप-शनाप कहानियां गढ़ रही हैं। उन्होंने तहलका का नाम लिए बिना कटाक्ष किया कि एक दशक से अधिक से मोदी विरोधी प्रचार में लगा एक महत्वपूर्ण प्रकाशन अपनी ही अनैतिकता के बोझ तले ध्वस्त होता दिख रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 20:52

comments powered by Disqus