इंटर्न यौन शोषण केस: गांगुली बोले-भावी कदम पर कुछ नहीं सोचा

इंटर्न यौन शोषण केस: गांगुली बोले-भावी कदम पर कुछ नहीं सोचा

इंटर्न यौन शोषण केस: गांगुली बोले-भावी कदम पर कुछ नहीं सोचाकोलकाता : कानून की इंटर्न को परेशान करने के आरोप से घिरे उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार गांगुली ने बुधवार को कहा कि अगर महिला पुलिस में शिकायत दर्ज कराती है तो उन्होंने अपने भावी कदम पर कुछ नहीं सोचा है।

न्यायमूर्ति गांगुली से जब पूछा गया कि अगर इंटर्न पुलिस शिकायत करती है तो क्या वह अदालत में उसका मुकाबला करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसी कोई बात किसी से नहीं कही है। उन्होंने कहा कि ढेर सारे लोग मुझे गलत ढंग से उद्धृत कर रहे हैं। मैंने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है। महिला अधिकार कर्मी संताश्री चौधरी ने कल इंटर्न से अपील की थी कि वह एक प्राथमिकी दर्ज कराएं।

न्यायमूर्ति गांगुली ने इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से हटने से इनकार कर दिया है। रिटार्यड न्यायाधीश ने पहले कहा था कि उन्हें जो कुछ करना होगा, वह करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 23:05

comments powered by Disqus