Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 22:10
नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने में उनके साहस और दृष्टिकोण की सराहना की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि लाखों लोगों को गरीबी के स्तर से ऊपर उठाने और भारत को वैश्विक नेता के तौर पर पहचान दिलाने में सिंह के प्रयास सराहनीय
हैं।
ओबामा ने पिछले हफ्ते सिंह को फोन कर कहा था कि उन्हें दिन प्रतिदिन के आधार पर काम करने में उनकी कमी खलेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिंह के विदाई पत्र के जवाब में कहा, ‘आपके साथ फोन पर बात करना आनंदित करने वाला था और मैं आपके विचारपूर्ण पत्र का जवाब देना चाहता हूं और आपके दो उत्कृष्ट कार्यकालों के लिए अपनी ओर से आपकी गहन प्रशंसा करना चाहता हूं।’
सिंह ने लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के एक दिन बाद 17 मई को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद ओबामा ने उनसे बात की थी। ओबामा ने लिखा, ‘आपके दस साल के कार्यकाल में आपने साहस और दृष्टिकोण के साथ हमारे दोनों देशों को रक्षा संबंधों को मजबूत करने, असैन्य परमाणु व्यापार में शामिल होने, व्यापार बढ़ाने और स्वच्छ उर्जा प्रौद्योगिकी पर साझेदारी की चुनौती को स्वीकार किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को परिभाषित करने और बढ़ाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका का अत्यंत आभारी हूं।’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सिंह से कहा कि उनके नेतृत्व ने एक रणनीतिक रिश्ते को मजबूत करने में मदद प्रदान की जिसका हमारे नागरिकों पर दीर्घकालिक असर पड़ेगा और जो दुनिया को सुरक्षित तथा अधिक समृद्ध बना रही है। ओबामा ने कहा कि दोनों ने आतंकवाद से लड़ने, जनसंहार के हथियारों का प्रसार रोकने और अफगानिस्तान में शांति को बढ़ावा देने में मिलकर काम किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, ‘हमने रणनीतिक आदान-प्रदान भी किये जिनसे वैश्विक विकास के साझा विचारों को आकार देने में मदद मिली।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले भी वह भारत से गरीबी हटाने की दिशा में सिंह के समर्पण के प्रशंसक रहे हैं। ओबामा ने पाकिस्तान से संपर्क साधने के सिंह के प्रयासों की भी सराहना की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 22:10