गैर कांग्रेसवाद पर भाजपा के साथ पुराने समाजवादी

गैर कांग्रेसवाद पर भाजपा के साथ पुराने समाजवादी

नई दिल्ली : भाजपा को साथ लेकर गैर कांग्रेसवाद पर सही अर्थों में अमल करने की प्रतिबद्धता के साथ जदयू, राकांपा, सपा, रालोद समेत अनेक दलों के पुराने समाजवादी 23 अक्तूबर को दिल्ली में एक मंच पर जुटेंगे और इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी मौजूद होंगे।

भाजपा को साथ लेकर ‘समता मंच’ के बैनर तले गैर कांग्रेसवाद को मजबूत बनाने के प्रयासों के सूत्रधार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने साथी रहे डॉ. शंभू श्रीवास्तव हैं। जदयू के पूर्व प्रवक्ता एवं विधायक रहे श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा, ‘गैर कांग्रेसवाद और गैर भाजपा का नारा महज दिखावा है और इसका इस्तेमाल बाद में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए किया जाता है।’

गौरतलब है कि दिग्गज समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नाडिस के गैर कांग्रेसवाद के नारे को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष जून में समता मंच का गठन किया गया था। श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता और सम्प्रदायिकता के नाम पर हर बार फायदा उठा लेती है। हमारी पहली प्राथमिकता गैर कांग्रेसवाद पर सही अथरे में अमल करना है जो भाजपा को साथ लिये बिना पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि गैर कांग्रेसवाद केवल एक बार ही सही अर्थों में देखने को मिला था जब जॉर्ज फर्नाडिस के प्रयासों से अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग बनी थी।

वरिष्ठ समाजवादी नेता ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख संविधान में किया गया है और इससे कोई विमुख नहीं हो सकता। लेकिन देश के समक्ष आज महत्वपूर्ण समस्या आर्थिक हालात, आतंरिक सुरक्षा और विदेश नीति एवं भ्रष्टाचार से संबंधित है। श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश में आपातकाल से भी गंभीर स्थिति है और कांग्रेस को हटाये बिना इसका समाधान नहीं निकाला जा सकता है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

समता मंच के बैनर तले आयोजित होने वाले सम्मेलन में राकांपा के राधा विनोद कोईजाम, जदयू के प्रवीण जाडेजा, सपा के रामबाबू अग्रवाल, रालोद के केके त्रिपाठी, जदयू सांसद पूर्णमासी राम और कैप्टन जय नारायण निषाद समेत कई बड़े नेता हिस्सा लेंगे। दिल्ली में होने वाली इस बैठक में 18 राज्यों से करीब 300 पुराने समाजवादी नेता हिस्सा लेंगे। इन समाजवादियों का यह मत है कि बगैर भाजपा के गैर कांग्रेसवाद का मकसद पूरा नहीं हो सकता है।

समता मंच नीतीश कुमार को यह संदेश देने की भी कोशिश करेगी कि कांग्रेस का समर्थन करना या समर्थन प्राप्त करने की कोशिश करना सिद्धांतों से समझौता होगा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि किसी भी क्षेत्रीय दल का भविष्य कांग्रेस के साथ सुरक्षित नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 15:35

comments powered by Disqus