Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 18:47

नई दिल्ली : योग गुरू रामदेव ने आज तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के दौरान पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर कांग्रेस पर ‘मैच फिक्सिंग’ करने का आरोप लगाया । चंद्रबाबू नायडू आंध्रप्रदेश के प्रस्तावित बंटवारे के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। आंध्र भवन में रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘ कांग्रेस मैच फिक्सिंग में शामिल है (पृथक तेलंगाना के प्रस्ताव पर)।’ नायडू आंध्र भवन में अनशन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं एकीकृत आंध्रप्रदेश या पृथक तेलंगाना के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन मेरा मानना है कि राज्य की राजधानी तथा जल एवं प्राकृतिक संसाधनों के बंटवारे समेत कई मुद्दों को बंटवारे के निर्णय से पहले सुलझाया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 10, 2013, 18:47