Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 13:49
नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में पिछले सात वर्ष में पंजीकृत एक चौथाई से अधिक शिकायतें एवं अपील (31,591) लंबित हैं और इनका निपटारा नहीं किया जा सका है।
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सीआईसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2006.07 से 2012.13 के बीच सात वर्ष में आयोग में 1,47,924 अपील एवं शिकायतें पंजीकृत की गई। इस अवधि में इनमें 1,16,333 अपीलों एवं शिकायतों का निपटारा किया गया। इस तरह से सात वर्ष में 31,591 शिकायतें और अपील आयोग के समक्ष लंबित हैं।
आयोग ने कहा कि दूरभाष के माध्यम से किए गए वादों की संख्या करीब एक लाख है। इनमें से कई संचिकाएं आयोग के रिकार्ड रिटेंशन शिड्यूल के अनुसार नष्ट कर दी गयी हैं। सीआईसी मामलों की सुनवाई के बाद दंड अधिरोपण की कार्यवाहियों का वषर्वार ब्यौरा नहीं रखती है। आरटीआई से यह भी खुलासा हुआ है कि आयोग जन सूचना अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाइयों का विवरण नहीं रखता है।
आयोग ने हालांकि बताया कि जनवरी 2014 तक आयोग में 987 मामलों में अर्थ दंड आरोपित किया गया जबकि सात मामलों में आरोपित दंड माफ किये गए। आयोग ने कहा कि वह वादियों को क्षतिपूर्ण दिलाये जाने की जाने की संख्या के बारे में वषर्वार ब्यौरा नहीं संकलित करती है। लखनऊ स्थित आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा ने केंद्रीय सूचना आयोग से लंबित शिकायतों एवं अपीलों समेत अन्य जानकारी मांगी थी।
आयोग ने बताया कि 2007 से अब तक करीब सात वर्ष के दौरान आयोग को 4,42,393 पत्र एवं प्रपत्र प्राप्त हुए। 2012.13 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 28,801 थी और इनमें से 24,550 मामलों का निपटारा किया गया। 2011-12 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 33,922 थी और इनमें से 23,112 मामलों का निपटारा किया गया।
2010-11 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 28,875 थी और इनमें से 24,071 मामलों का निपटारा किया गया। 2009-10 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 22,800 थी और इनमें से 19,482 मामलों का निपटारा किया गया।
2008-09 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 15,426 थी और इनमें से 13,322 मामलों का निपटारा किया गया। 2007-08 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 11,261 थी और इनमें से 7,722 मामलों का निपटारा किया गया। 2006-07 में आयोग के समक्ष पंजीकृत अपील एवं शिकायतों की संख्या 6,839 थी और इनमें से 4,074 मामलों का निपटारा किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 13:49