Last Updated: Monday, May 26, 2014, 14:56
कोच्ची: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकत के लिए समय मांगा है। चांडी ने यहां सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मुझे दिल्ली में आज (सोमवार) होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला था, लेकिन मैं अन्य कार्यक्रमों की वजह से वहां नहीं जा रहा हूं। लेकिन मैंने उनसे मिलने के लिए दो जून का समय मांगा है और अगर उनके पास समय होगा, तो मैं उनसे मिलूंगा।
शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत न करने के फैसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओ.राजागोपाल ने यह कह कर उन्हें फटकार लगाई थी कि विश्वभर के नेता यहां आ रहे हैं और वह शिरकत नहीं कर रहे। 84 वर्षीय राजागोपाल तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
चांडी की बड़ी बेटी की रविवार शाम एक गिरिजाघर में दोबारा शादी हुई है, और उन्होंने सोमवार शाम पांच बजे दावत का आयोजन किया है, इसी वजह से वह मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 14:56