Last Updated: Monday, February 3, 2014, 22:21
नई दिल्ली : संसद के 5 फरवरी से शुरू हो रहे सत्र में विपक्ष अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े कथित भ्रष्टाचार समेत कुछ मुद्दों को जोरशोर से उठाएगा। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में आज इस बाबत फैसला हुआ और कल राजग की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में भ्रष्टाचार के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस पार्टी में उच्च पद पर बैठे लोगों की संलिप्तता की चर्चा हो रही है। इस संबंध में आज की बैठक में बहुत विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रसाद ने कहा, कल हम राजग के अपने साथियों के साथ मिलकर हम इस बारे में अपनी रणनीति बनाएंगे कि इस मामले को संसद में किस तरह गंभीरता से उठाना है।
खबरों के मुताबिक वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलियों में से एक ने भारत में अपने एक संपर्क सूत्र से संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायण को लक्षित करने को कहा था ताकि सौदा हासिल किया जा सके। प्रसाद ने कहा कि आज संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक के बारे में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बैठक में जानकारी दी और कल राजग की बैठक में आगे की योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 22:21