Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 20:52
नई दिल्ली : पृथक तेलंगना राज्य के हकीकत का रूप लेने की ओर बढ़ते कदम के साथ कांग्रेस इस क्षेत्र में अधिकतम फायदा हसिल करने के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ तालमेल पर नजरें टिकाए हुए है।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी से संवाददाताओं ने टीआरएस और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन अथवा विलय की संभावनाओं के बारे में जब पूछा तो उनका कहना था कि कांग्रेस के लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं। सभी विकल्पों को परखा जाएगा। और अगर इस तरह का कोई निर्णय लिया जायेगा तब आपको सूचित किया जाएगा।
इस मुद्दे पर और पूछे जाने पर सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के तहत समान विचारधारा वाले दलों के साथ सभी तर्कसंगत विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी विकल्प खुले हैं जो कांग्रेस के राजनीतिक आंदोलन को मजबूत बनाये। सिंघवी ने इस बारे में किसी तरह की अटकल लगाने से इंकार कर दिया कि आंध्र प्रदेश में किरन रेड्डी के इस्तीफे के बाद क्या पार्टी का नया मुख्यमंत्री होगा या वहां कुछ समय के लिए राष्ट्रपति शासन लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले संवाददाता सम्मेलन में नहीं होते। यह राष्ट्रपति का विशेषाधिकार है। हर संवैधानिक कदम का पालन किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 20:52