Last Updated: Friday, January 31, 2014, 21:18
नई दिल्ली : इस बात को खारिज करते हुए कि संप्रग का जहाज डूब रहा है, कांग्रेस ने आज कहा कि सांप्रदायिक पार्टियों को छोड़ कर किसी भी दल के साथ गठजोड़ करने के लिए उसके सभी विकल्प खुले हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवददाताओं से कहा, ‘मैं इस बात से कतई सहमत नहीं हूं। चुनावों के पहले सांप्रदायिक पार्टियों को छोड़ कर गठबंधन के लिए सभी विकल्प हमेशा खुले रहते हैं।’ सिंघवी से पूछा गया था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के बीच असहजता की खबरों के मद्देनजर क्या पिछले दस साल से केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस नेतृत्व वाला संप्रग गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले सिकुड़ रहा है। मुख्य विपक्षी दल ने भी कांग्रेस को एक डूबता हुआ जहाज करार दिया था ओैर कहा था कि इस जहाज के यात्री छोड़ कर जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 21:18