अगले आम चुनाव में हमारी सरकार वापस आएगी: चिदंबरम । our government will back in the next general election : Chidambaram

अगले आम चुनाव में हमारी सरकार वापस आएगी: चिदंबरम

अगले आम चुनाव में हमारी सरकार वापस आएगी: चिदंबरम ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

वाशिंगटन/नई दिल्‍ली : वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यहां कहा कि संप्रग सरकार अगले साल होने वाले आम चुनाव में फिर से सत्ता में आएगी। चिदंबरम ने वाशिंगटन में अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्या मैं आपसे अग्रिम में कह सकता हूं कि आपका अध्ययन पता लगाएगा कि भारत मेरी सरकार को फिर से सत्ता में लाएगा।

चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वाषिर्क पूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं।

चिदंबरम की संक्षिप्त टिप्पणी कार्नेजी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में ‘इंडिया डिसाइडेड 2014’ पहल के संदर्भ में आया है। इस पहल के तहत अगले साल होने वाले आम चुनाव से संबंधित घटनाक्रमों पर नजर रखना है।

First Published: Friday, October 11, 2013, 09:52

comments powered by Disqus