Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 11:58
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि आम नागरिकों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लोकतंत्र के मंदिर में सभी प्रयास किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने 16वीं लोकसभा के पहले सत्र की आज हुई शुरूआत से पूर्व संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘देश की जनता ने अभूतपूर्व संख्या में मतदान कर और जन प्रतिनिधियों को आशीर्वाद देकर 16वीं लोकसभा के लिए चुनकर भेजा है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं देश की जनता को आश्वासन देता हूं कि भारत के आम नागरिकों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लोकतंत्र के इस मंदिर में सभी प्रयास किए जाएंगे।’ अपने संक्षिप्त संबोधन में मोदी ने देश के नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 11:47