Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 20:57
बीजिंग : अरूणाचल प्रदेश में चुनाव की पूर्व संध्या पर चीन ने मंगलवार को कहा कि ‘क्षेत्रीय विवाद’ पर उसका रुख ‘साफ’ है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया, ‘‘हमारे संबंध को शांति और साझा विकास पर ध्यान देने की जरूरत है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारा द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ सकता है और दोनों देशों के लोगों को अधिक फायदा पहुंचा सकता है तथा एक साझा विकास हासिल किया जा सकता है।’’
भारत के आम चुनाव और खासतौर पर अरूणाचल प्रदेश में चुनाव पर सवालों का जवाब देते हुए होंग ने कहा कि बीजिंग ने चीन-भारत संबंधों पर ‘बहुत जोर’ दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि आपने क्षेत्रीय विवाद के बारे में जिक्र किया है हमारा रुख साफ है।’’ अरूणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत मानते हुए चीन इस पर दावा करता है। बीजिंग इसे दोनों देशों के बीच 4,000 किलोमीटर लंबी ‘वास्तविक नियंत्रण रेखा’ पर विवाद का हिस्सा मानता है।
राज्य में लोकसभा चुनाव के साथ साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 20:57