वोटर लिस्ट में 28,000 से ज्यादा किन्नर मतदाता

वोटर लिस्ट में 28,000 से ज्यादा किन्नर मतदाता

नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा ‘अन्य’ लिंग का विकल्प शुरू किए जाने के करीब दो साल बाद किन्नर समुदाय के 28,000 से ज्यादा लोगों ने अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है और वे आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के योग्य हैं ।

आयोग ने कहा कि अब तक ऐसे कुल 28,314 लोगों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है । चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का आखिरी मौका 9 मार्च होने के कारण किन्नर मतदाताओं की संख्या में इजाफा हो सकता है ।

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जो आवेदन फॉर्म भरा जाता है उनमें लिंग के विकल्प में ‘पुरूष’ या ‘महिला’ के अलावा ‘अन्य’ को भी शामिल किया गया है । इस श्रेणी की शुरूआत चुनाव आयोग ने 2012 में की थी ।

कल चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करने वाले चुनाव आयोग ने कहा कि देश में अभी कुल 81.4 करोड़ मतदाता हैं जबकि 1952 में हुए पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की संख्या 1.76 करोड़ थी । आयोग ने बताया कि 18 से 19 साल आयु वर्ग के नौजवानों द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के मामले में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी हुई है । 2.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता इस आयु वर्ग में हैं । 18-19 साल आयु वर्ग के मतदाता अब कुल मतदाताओं के 2.88 फीसदी हैं । 2009 के लोकसभा चुनाव में इनका प्रतिशत 0.75 था ।

अभी देश में 11,844 प्रवासी मतदाता हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने कहा था कि देश में ऐसे जितने मतदाता हैं वे चुनाव के दिन यदि यहां मौजूद रहते हैं तो वे मतदान कर सकते हैं ।

चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि देश भर में अभी 9,30,000 मतदान केंद्र हैं जबकि 2009 के लोकसभा चुनावों के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या 8,30,866 थी । आयोग के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इसका मतलब है कि मतदान केंद्रों की संख्या में करीब 11.9 फीसदी का इजाफा हुआ । चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि 31 मार्च तक मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों के भीतर 18.78 लाख बैलट इकाइयां रखी जाएंगी । साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों की तरह ही इस बार भी देश के सभी मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के इस्तेमाल का फैसला किया गया है । (एजेंसी)


First Published: Thursday, March 6, 2014, 17:53

comments powered by Disqus