दर्द, तानों ने वापसी के संकल्प को मजबूत किया: तिवारी

दर्द, तानों ने वापसी के संकल्प को मजबूत किया: तिवारी

दर्द, तानों ने वापसी के संकल्प को मजबूत किया: तिवारी नई दिल्ली : एम्स अस्पताल में इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने सोमवार को कहा कि दर्द, वेदना के साथ ही ‘अपमान’ और ‘तानों’ ने उनकी वापसी के संकल्प को और मजबूत किया है।

तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘गत 40 दिनों में चार बार अस्पताल में भर्ती, शारीरिक दर्द, मानसिक पीड़ा आपको भीतर से बदलती है। वापसी के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है।’’ मंत्री का इशारा अप्रत्यक्ष तौर पर प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेताओं के तानों की ओर था जिन्होंने कहा था कि तिवारी लोकसभा चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं।

गत लोकसभा चुनाव में लुधियाना से जीतने वाले तिवारी को कांग्रेस ने इस बार मैदान में नहीं उतारा है और उनकी जगह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पौत्र रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है। तिवारी ने चुनाव में नहीं उतरने के लिए अपने खराब स्वास्थ्य को कारण बताया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 23:57

comments powered by Disqus