Last Updated: Friday, November 15, 2013, 14:03
जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुहम्मद अकमल (25) को बीएसएफ के जवानों ने जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके से गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि घुसपैठिए के पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है, हम अपनी सीमा में उसके घुसपैठ के पीछे की वजह का पता लगा रहे हैं। बीएसएफ ने अकमल को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 14:03