26/11 गुनहगारों को सजा दे पाक, सौंपे पर्याप्त सबूत: शिंदे

26/11 गुनहगारों को सजा दे पाक, सौंपे पर्याप्त सबूत: शिंदे

26/11 गुनहगारों को सजा दे पाक, सौंपे पर्याप्त सबूत: शिंदेनई दिल्ली : गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले में शामिल व्यक्यिों को सजा देनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश को पर्याप्त सबूत दिये गए हैं।

शिंदे ने देश में हुए इस भीषण हमले की पांचवीं बरसी के मौके पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान को सभी संबंधित सबूत सौंप दिये हैं। हम उनसे आग्रह कर रहे हैं कि 26 नवम्बर के आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ त्वरित और तत्काल कार्रवाई करें।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सुनवायी में तेजी लाने के लिए भारत ने एक पाकिस्तानी न्यायिक आयोग को देश की दो बार यात्रा करने की इजाजत दी ताकि वे मामले के जांच अधिकारियों और अन्य के बयान दर्ज कर सकें और उनसे जिरह कर सकें।

सीमापार आतंकवादी ढांचे पर गृह मंत्री ने कहा कि बार बार की अपीलों के बावजूद पाकिस्तान ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। 26 नवम्बर 2008 को समुद्र के रास्ते करांची से आने के बाद लश्करे तैयबा के 10 आतंकवादियों ने मुम्बई में दुस्साहसिक हमला किया जिसमें 166 लोग मारे गए।

उस दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में नौ आतंकवादी मारे गए थे जबकि एक आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ लिया गया था। लंबी सुनवायी के बाद कसाब को मौत की सजा सुनायी गई और 21 नवम्बर 2012 को पुणे के यरवदा जेल में फांसी पर लटका दिया गया।

लश्करे तैयबा आतंकवादी जकीउर रहमान लखवी, अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हम्माद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और यूनुस अंजुम को मुम्बई हमले के लिए वर्ष 2009 में पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया। उन पर हमले की योजना बनाने, वित्त पोषण करने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।

यद्यपि उनके खिलाफ मुकदमे की सुनवायी को तेज गति से करने को लेकर भारत द्वारा बार बार अनुरोध के बावजूद वह बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने लश्करे तैयबा संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की है जो कि मुम्बई हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 18:46

comments powered by Disqus