Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:16
नई दिल्ली : भारत ने बुधवार को साफ कर दिया कि पाकिस्तान के साथ वाणिज्यिक संबंधों को सामान्य बनाने के लिए बातचीत तभी शुरू हो सकती है जबकि वह व्यापार अंकुशों को हटाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत पाक के वाणिज्य सचिवों की आखिरी बैठक में यह फैसला किया गया था कि पाकिस्तान व्यापार और वाणिज्य से संबंधित सभी अंकुशों को समाप्त करेगा। प्रवक्ता ने कहा कि अगले दौर की वार्ता तभी हो सकती है जबकि पहला कदम पूरा हो जाए।
पाकिस्तान पहले ही भारत को व्यापार में सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा देने की समयसीमा निभाने में असफल रहा है। पड़ोसी देश को नकारात्मक सूची को समाप्त कर पिछले साल दिसंबर तक भारत को यह दर्जा देना था। भारत फिलहाल पाकिस्तान को नकारात्मक सूची में शामिल 1,209 वस्तुओं को छोड़ अन्य सभी का निर्यात कर सकता है। दोनों देशों के वाणिज्य सचिवों की आखिरी बैठक सितंबर, 2012 में हुई थी। 2012-13 में दोनों देशों का आपसी व्यापार 2.60 अरब डालर रहा था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:16