Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 14:56
जम्मू : पाकिस्तान ने एक बार फिर बुधवार को जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतराष्ट्रीय सीमा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया। एक दिन पूर्व ही भारतीय सेना का एक जवान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हुआ था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मांगु चाक और खवाड़ा चौकियों पर गोलीबारी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, `मांगु चाक और खवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी आज (बुधवार) सुबह शुरू हुई। बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का जवाब दिया।`
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब भी दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को भी पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में हमीरपुर इलाके में तीन बार युद्धविराम का उल्लंघन किया। लांस नायक मुहम्मद फिरोज खान मंगलवार को हमीरपुर में गोलीबारी में शहीद हुए। खान हैदराबाद के रहने वाले थे। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी भारतीय सेना करती है, जबकि बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:56