Last Updated: Sunday, May 4, 2014, 08:32
नई दिल्ली : कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताने वाले पाकिस्तानी थलसेना प्रमुख रहील शरीफ के बयान को अस्वीकार्य करार देते हुए विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को जोर देकर कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दूर-दूर तक ऐसा कोई रास्ता नहीं जिससे भारत इस पर सवालिया निशान लगाने की किसी कोशिश को स्वीकार करेगा। खुर्शीद ने कहा कि शरीफ ने जो कुछ भी कहा उसे सभी राजनीतिक दलों ने साफ-साफ शब्दों में सिरे से खारिज कर दिया है।
विदेश मंत्री ने कहा, हम यह स्वीकार करते हैं और हमारी एक जैसी स्थिति से हम खुद को जोड़ते हैं कि कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है, यह भारत का एक हिस्सा है, और दूर-दूर तक ऐसा कोई रास्ता नहीं जिससे भारत इस पर सवालिया निशान लगाने की किसी कोशिश को स्वीकार करेगा। यह बिल्कुल साफ हो जाना चाहिए। खुर्शीद ने कहा कि शरीफ ने कश्मीर का जिक्र इस तरह किया जो अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि जैसा बयान दिया गया है उसकी ध्वनि और सुर भारत को पूरी तरह अस्वीकार्य है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सशस्त्र बलों को आतंकवाद से मुकाबले पर ध्यान देना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 08:32