Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 23:03
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकी पर गोलीबारी कर पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने समुचित जवाब दिया।
रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने कल रात साढ़े ग्यारह बजे रजौरी जिले के भिम्बेर गली इलाके में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकी पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।’’ उन्होंने बताया कि सीमा की सुरक्षा कर रही टुकड़ियों ने उसका जवाब दिया जिसके कारण कुछ देर तक दोनों पक्षों से गोलीबारी होती रही।
प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी के कारण किसी के मरने, घायल होने या किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
नियंत्रण रेखा पर पिछले 11 दिनों में यह संघर्षविराम की चौथी घटना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 23:03