Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 23:43
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में जबर्दस्त गोलाबारी की जिसमें दो बच्चों सहित आठ नागरिक घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीजफायर का उल्लंघन तेज करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम 6 बजकर 45 मिनट पर जम्मू जिले के कानचक और अखनूर इलाकों में सीमावर्ती चौकियों तथा गांवों पर 82 एमएम के मोर्टार बम दागे।
उन्होंने बताया कि गोलाबारी और गोलीबारी के चलते मोर्टार बमों के छरें से आठ नागरिक घायल हो गए। ये मोर्टार बम लालयाल शिविर के सीमावर्ती गांवों तथा कानचक के अन्य गांवों में कई घरों में जाकर गिरे और वहां फट गए। घायलों में से कुछ की पहचान बीना देवी, कमलेश कुमारी, इशा दत्ता तथा 8 महीने के एक बच्चे के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान से लगती इस सीमा की रक्षा में तैनात सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) की 68वीं बटालियन के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इससे दोनों ओर से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई जो आज रात क्षेत्र से अंतिम खबर मिलने तक अब भी जारी है।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले कल रात से जम्मू जिले के निक्की तावी क्षेत्रों और सांबा जिले के रामगढ़ इलाकों में स्थित भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम और रॉकेट दागे जाते रहे तथा गोलीबारी होती रही। पाकिस्तानी सैनिकों ने एलएमजी से गोलीबारी करने के साथ ही 82 एमएएम के मोर्टार गोले तथा रॉकेट दागे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 23:43