पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए : बीजेपी

पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए : बीजेपी

श्रीनगर : भाजपा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और केंद्र से उसने राजनीतिक उपायों के जरिये पाकिस्तान को सबक सिखानें की मांग की।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पिछले दो महीने से सीमा पर हो रहीं गतिविधियां अस्वीकार्य हैं। समय आ गया है कि पाकिस्तान को साफ तौर पर जवाब दिया जाए। अगर वह इस तरह का काम करना बंद नहीं करता है तब किसी देश को सबक सिखाने के कई और रास्ते हैं ताकि वह फिर ऐसा काम करने की हिमाकत नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह न्यूयार्क में पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से मिल रहे थे तब कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ हो रही थी। जब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अंतरराष्ट्रीय सीमा के दौरे पर गए थे तब पाकिस्तानी सैनिकों ने भारी गोलाबारी की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 15:01

comments powered by Disqus