पाकिस्तान निगेटिव लिस्ट से भारतीय फिल्मों को हटाए: तिवारी

पाकिस्तान निगेटिव लिस्ट से भारतीय फिल्मों को हटाए: तिवारी

नई दिल्ली : पाकिस्तान की एक अदालत के देश के चैनलों पर विदेशी फिल्मों और टेलीविजन शो और विशेष तौर पर भारतीय सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मांग की कि इस्लामाबाद यथाशीघ्र उन्हें व्यापार के लिए ‘नकारात्मक सूची’ से हटाए।

तिवारी ने कहा कि पाकिस्तानी कट्टर राष्ट्रवादियों को यह जानना चाहिए कि फिल्म और टेलीविजन धारावाहिक विचार हैं और विचारों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। पाक सरकार को उन्हें यथाशीघ्र ‘नकारात्मक सूची’ से हटाना चाहिए।’ विदेशी सामग्री के प्रसारण पर रोक लगाने के दौरान लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति खालिद महमूद खान ने मंगलवार को आदेश दिया कि भारतीय फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों को मौजूदा द्विपक्षीय व्यापार व्यवस्था के तहत ‘नकारात्मक सूची’ में शामिल किया जाए।

न्यायाधीश ने कहा कि भारतीय फिल्म और अन्य सामग्रियां नकारात्मक सूची में शामिल हैं और वैधानिक नियामक आदेश जारी करके उसे बदला नहीं जा सकता है। नकारात्मक सूची में ऐसी वस्तुएं शामिल हैं जिसका भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 12, 2013, 15:48

comments powered by Disqus