Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 14:10

जम्मू : एक हफ्ते से भी कम समय में सातवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में गोलीबारी शुरू कर दी।
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह साढ़े छह बजे से पुंछ जिले के हमीरपुर और भीमभेर गली (बीजी) सब सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में मोर्टार हमलों के अलावा स्वचालित एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की। प्रवक्ता ने बताया कि सीमारेखा की सुरक्षा में लगे भारतीय सेना के जवानों ने उतनी ही क्षमता वाले हथियारों के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी का आदान प्रदान अब भी रुक रुककर जारी है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और बमबारी में नियंत्रण रेखा के इस ओर कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कल देर रात 10 बजकर 25 मिनट पर भी गोलीबारी की। भारतीय सेना ने उतनी ही क्षमता के साथ उन्हें जवाब दिया जिसके बाद रात 11 बजकर 35 मिनट तक गोलीबारी जारी रही।
प्रवक्ता ने कहा कि पिछले पांच दिनों में पाकिस्तान ने सातवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने कल सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास काटव सीमा चौकी पर गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान, कांस्टेबल एम बासु घायल हो गए। गत 12 अक्तूबर को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के कृष्णा गति एवं भीम्बर गली सब-सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे बारासिंघा एवं मेंढर बटालियन अग्रिम इलाकों में मोर्टार हमले, स्वचालित एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
11 अक्तूबर को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बारासिंघा, मेंढर और हमीरपुर सब-सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में मोर्टार हमले, स्वचालित एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 14:10