नहीं माने पल्लम राजू, मंत्रिमंडल से आज देंगे इस्तीफा

नहीं माने पल्लम राजू, मंत्रिमंडल से आज देंगे इस्तीफा

नहीं माने पल्लम राजू, मंत्रिमंडल से आज देंगे इस्तीफाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : तेलंगाना राज्य के गठन पर गुरुवार को कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही सरकार के भीतर `भूचाल` आ गया है। फैसले के विरोध में केंद्रीय पर्यटन मंत्री चिंरजीवी और सूर्य प्रकाश रेड्डी के इस्तीफा देने के बाद मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू भी कैबिनेट से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री की सलाह को दरकिनार करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आंध्रप्रदेश के विभाजन के फैसले का विरोध करते हुए आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का निर्णय किया है।
पल्लम राजू ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘गुरुवार को मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिला और उनके सामने इस्तीफे की पेशकश की थी। प्रधानमंत्री ने मुझसे जल्दबाजी में कदम नहीं उठाने को कहा था। पूरी रात मैंने इस पर विचार किया और मैंने यह तय किया कि मुझे मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

राजू ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय मांगा है। राजू सीमांध्र इलाके से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं। वह आंध्र प्रदेश के बंटवारे के कड़े विरोधी हैं।
केंद्रीय मंत्री के. एस. राव के भी इस्तीफे की चर्चाएं हैं। कांग्रेस के दो सांसदों वी. अरुण कुमार और अनंत रेड्डी ने भी इस फैसले के विरोध के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सरकार की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब टूरिजम मिनिस्टर चिंरजीवी ने पीएम को लेटर लिखकर तेलंगाना के गठन का विरोध किया।

चिरंजीवी के निजी सहायक ने बताया कि मंत्री ने फैक्स के जरिए अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री कार्यालय को गुरुवार शाम को ही भेज दिया। आंध्र प्रदेश विभाजन के खिलाफ सीमांध्र में चल रहे विरोध प्रदर्शनों से जिस तरह निपटा गया, चिरंजीवी उस तरीके से दुखी हैं।

First Published: Friday, October 4, 2013, 12:31

comments powered by Disqus