Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 13:01

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू के कल आयोजित होने वाले महत्वपूर्ण केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (सीएबीई) बैठक में शामिल होने को लेकर अनिश्चितता है जिसमें मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। राजू ने तेलंगाना मुद्दे पर त्यागपत्र दे दिया है।
राजू के नजदीकी सहयोगी बैठक में उनके हिस्सा लेने को लेकर अनिश्चित हैं। सीएबीई देश में शिक्षा पर निर्णय करने वाली शीर्ष संस्था है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने के बाद कार्यालय जाने से इनकार कर दिया है और उन्होंने कल केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया था।
सीमांध्र क्षेत्र से आने वाले राजू और चार अन्य मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गत सोमवार को मुलाकात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि वह उनके त्यागपत्र स्वीकार कर लें। यद्यपि उन्हें प्रधानमंत्री से कोई आश्वासन नहीं मिला। मानव संसाधन विकास मंत्री की अध्यक्षता में होने वाली सीएबीई बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री, शिक्षाविद् और अन्य विशेषज्ञ हिस्सा लेते हैं। उम्मीद है कि इस बैठक में शिक्षकों और शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन पर महत्वपूर्ण रिपोर्ट मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की अपडेट पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि राजू के इस बैठक में गैरमौजूदगी बैठक को इन मुद्दों पर कोई ठोस प्रस्ताव पर पहुंचने से रोक सकती है।
मंत्रालय के अधिकारियों ने यद्यपि मानव संसाधन विकास राज्य मंत्रियों जितिन प्रसाद या शशि थरूर में से किसी एक के बैठक की अध्यक्षता करने की संभावना को खारिज नहीं किया। राजू की गैरमौजूदगी में अधिकारी उनके स्थान पर बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। कल उच्च शिक्षा सचिव ने स्वायत्तशासी कालेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक की अध्यक्षता की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 12:09