Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 15:00

नई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि पूर्व कोयला सचिव पीसी पारिख की यह टिप्पणी ‘आश्चर्यजनक नहीं’ है कि प्रधानमंत्री को कोल ब्लॉक आवंटन मामले में ‘साजिशकर्ता’ के रूप में माना चाहिए। पार्टी ने कहा कि पारिख को सार्वजनिक करना चाहिए कि उस समय कितने कोल ब्लॉक आवंटित हुए जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोयला मंत्रालय के प्रभारी थे।
भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने कहा, ‘पारिख के लिए बोलने का समय आ गया है। उन्होंने कम बोला है, उन्हें अब साफ-साफ कहना चाहिए, सार्वजनिक तौर पर कहना चाहिए कि उस समय जब प्रधानमंत्री कोयला मंत्रालय के प्रभारी थे: कितनी फाइलें निपटाई गईं।’
सिन्हा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय से प्रधानमंत्री कार्यालय में कितनी चिट मिलीं और प्रधानमंत्री कार्यालय ने वे निर्देश कोल ब्लॉक आवंटन के लिए कोयला मंत्रालय को दिए।’ उनकी यह टिप्पणी पारिख के यह कहे जाने के बाद आई है कि अंतिम फैसला लेने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे और मामले में उनका नाम ‘साजिशकर्ता’ के रूप में लिया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:02