पारख ने बयान दर्ज कराने के लिए और समय मांगा

पारख ने बयान दर्ज कराने के लिए और समय मांगा

नई दिल्ली : पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख ने सीबीआई से लिखित में आग्रह किया है कि कोयला प्रखंड आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में शुक्रवार को होने वाली पूछताछ को मई के पहले सप्ताह के लिए टाल दिया जाए।

सीबीआई ने पारख पर हिंडाल्को को कोयला प्रखंड के आवंटन में अपने पद का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए नामजद किया था। सीबीआई ने इस बारे में पारख को सम्मन जारी किया था जिसके जवाब में उन्होंने लिखित पत्र भेजा है। सीबीआई ने पारख से 25 अप्रैल को हाजिर होने को कहा था।

एक सवाल के जवाब में सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि हमें पूछताछ की नयी तारीख के लिए पारख का आग्रह मिला है। उनके आग्रह के कानूनी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है। हालांकि एजेंसी में सूत्रों ने बताया कि उन्हें सीबीआई के समक्ष हाजिर होने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पारख से अब मई के पहले सप्ताह में पूछताछ होगी। पारख ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए 25 अप्रैल को हाजिर होने में असमर्थता जताई थी।

पारख ने हैदराबाद स्थित अपने आवास से फोन पर बताया कि मैंने सीबीआई से एक मई के बाद की कोई तारीख देने को कहा है। उल्लेखनीय है कि पारख ने हाल ही में अपनी किताब में अपने खिलाफ मामला दर्ज करेन के लिए सीबीआई विशेषकर इसके निदेशक रंजीत सिन्हा की आलोचना की थी। पारख ने कहा कि पूछताछ का मेरी किताब से कोई लेना देना नहीं है। यह विधिसम्मत नियमित पूछताछ है। सीबीआई ने पिछले साल पारख, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, हिंडाल्को व कोयला मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 10:05

comments powered by Disqus