नीडो हत्याकांड की लोकसभा ने की कड़ी निंदा

नीडो हत्याकांड की लोकसभा ने की कड़ी निंदा

नई दिल्ली : लोकसभा ने पिछले दिनों राजधानी में अरूणाचल प्रदेश के एक छात्र की कथित हत्या की निंदा की और सरकार से पूर्वोत्तर तथा देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। संसद के शीतकालीन सत्र की आज शुरू हुई पहली विस्तारित बैठक के दौरान विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया।

पूर्वोत्तर के छात्र छात्राओं के साथ बदसलूकी की घटनाओं में लगातार वृद्धि पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए सुषमा ने कहा कि राजधानी के लोग यह भूल जाते हैं कि अरूणाचल प्रदेश का एक एक नागरिक चीन के खिलाफ देश की सुरक्षा में तैनात है।

सुषमा ने कहा, ‘ दिल्ली वालों को समझना होगा कि यह हिंदुस्तान गंगा जमुना के तट पर बसने वालों का तो ब्रहमपुत्र के तट पर बसने वालों का भी उतना ही है। ’ सदस्य जिस समय अरूणाचल के छात्र नीदो की हत्या का मामला उठा रहे थे , उस समय तेलंगाना के पक्ष और विपक्ष में आंध्र प्रदेश के विभिन्न दलों के सदस्य, बसपा सदस्य और द्रमुक सदस्य आसन के समक्ष आकर अपनी अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी नारेबाजी के बीच सुषमा और अन्य सदस्यों ने नीदो की हत्या पर अपने विचार रखे।

विपक्ष की नेता ने पूर्वोत्तर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छात्रावास बनाने, लोकसभा की ओर से घटना की कड़ी निंदा किए जाने और संसद की ओर से इन छात्रों की सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिए जाने की मांग की।

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में नीदो के हेयरस्टाइल को लेकर कुछ दुकानदारों की टिप्पणी का विरोध करने पर उसकी पिटाई की गयी थी। इस घटना के कुछ घंटे बाद नीदो की मौत हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 15:14

comments powered by Disqus